Manipur Violence: मणिपुर में थमने का नाम नहीं ले रही हिंसा, उग्रवादियों ने की 11 लोगों की हत्या, 23 घायल
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर के खामलॉक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।
मणिपुर में उग्रवादियों ने की 11 लोगों की हत्या, 23 घायल (फाइल फोटो) |
मणिपुर के खामलॉक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात खामलॉक गांव पर हमला किया और ग्रामीणों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये।
बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों में से दो ने दम तोड़ दिया।
शवों को इम्फाल के पोरमपात स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के शवगृह में रखा गया है।
खामलॉक गांव मेइती समुदाय के प्रभाव वाले इम्फाल ईस्ट जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमा पर है।
खामलॉक में हाल की हिंसा में कई लोगों के मारे जाने के बाद वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों ने मंगलवार रात हुई हिंसा के मद्देनजर कर्फ्यू में दी गई ढील वापस ले ली है। आमतौर पर अभी शाम के 6 बजे से रात के 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही थी।
मणिपुर में आदिवासी और मेइती समुदायों के बीच 3 मई से हिंसा जारी है। इसमें अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से ज्यादा घायल हुए हैं। कई घरों, सरकारी और निजी वाहनों तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
| Tweet |