Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में तेजस पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, भक्तों का खींच रहा ध्यान

Last Updated 19 Jan 2025 08:26:08 AM IST

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के अवसर पर प्रयागराज में एक नई और अनूठी पहल देखने को मिल रही है, जहां भारतीय वायु सेना के तेजस विमान से प्रेरित पंडाल भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुका है।


महाकुंभ में तेजस पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, भक्तों का खींच रहा ध्यान

यह पंडाल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित तेजस विमान के मॉडल के रूप में प्रस्तुत की गई है, जो न केवल भारतीय रक्षा की ताकत को दर्शाता है, बल्कि देश के प्रति आस्था और समर्पण का भी प्रतीक बन गया है।

इस पंडाल की देखरेख करने वाले ठाकुर शिवराज नारायण चौहान ने आईएएनएस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के निवासी हैं और इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस पंडाल को तेजस विमान के मॉडल के रूप में बनाया गया है ताकि लोग यह समझ सकें कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारी सरकार ने जिस तेजस विमान को बनवाया है, वह हमारे देश की शक्ति का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह संदेश देने के लिए हम यह प्रदर्शनी यहां लगा रहे हैं, ताकि हम सभी यह समझ सकें कि अगर हमारा देश सही मार्ग पर चलता है तो कोई भी राष्ट्र हमें आंख नहीं दिखा सकता। पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन को यह सख्त संदेश है कि अगर वह सही तरीके से रहते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन अगर उन्होंने गलत किया तो तेजस जैसे विमान उनका काम तमाम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के इस धार्मिक अवसर पर जहां लाखों भक्त गंगा में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं, वहीं इस पंडाल में साधु संतों द्वारा भंडारे और सेवई भी चल रही हैं। यह हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है और इस दौरान हम सभी का आस्था और विश्वास देश के साथ है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के सभी राष्ट्र कार्यों में उनके साथ खड़े हैं।

आईएएनएस
महाकुंभ नगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment