Attack on Kejriwal : दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला, आरोप प्रवेश वर्मा पर

Last Updated 19 Jan 2025 07:38:36 AM IST

Attack on Kejriwal : ‘आप’ ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए।


आप नेता ने कहा कि नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया।

पुलिस ने कहा कि किसी ने भी केजरीवाल की कार पर पत्थर नहीं फेंका बल्कि कुछ लोग उन्हें काला झंडा दिखाने की चेष्टा कर रहे थे जिन्हें तत्काल वहां से हटा दिया गया।

इस घटना के कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल वाहन में बैठे हैं और पुलिस उनके लिए रास्ते को सुचारु बना रही है।

इस वीडियो क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है तथा एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर हमला कराने का आरोप लगाया है।

उधर आप का कहना है कि दिल्ली  चुनाव में भाजपा हार के डर से बौखला गई है और उसने अपने गुंडों से आप के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है।

दूसरी ओर प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा कि सवाल पूछती जनता पर अर¨वद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से दो युवाओं को मारी टक्कर। हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए। मैं अस्पताल जा रहा हूं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment