NIA ने जेल में बंद अलगाववादी हुर्रियत नेता की संपत्ति कुर्क की
Last Updated 13 Jun 2023 11:56:30 AM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जेल में बंद अलगाववादी हुर्रियत नेता अयाज अकबर (Ayaz Akbar) की संपत्ति कुर्क (property of Ayaz Akbar attached) कर ली।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) |
एनआईए सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश से लैस एजेंसी के अधिकारियों ने जिले के शाल्टेंग इलाके में अकबर की संपत्ति को कुर्क कर लिया।
सूत्रों ने कहा, आम जनता को सूचना देने के लिए कुर्क की गई संपत्ति पर नोटिस लगाया गया है।
अकबर पिछले छह साल से जेल में है।
एनआईए ने सोमवार को कुपवाड़ा जिले में जहूर अहमद वटाली की संपत्ति कुर्क की थी।
| Tweet |