Haryana में पद्म श्री व पद्म भूषण अवार्डी को मिलेगी 10 हजार मासिक पेंशन

Last Updated 13 Jun 2023 10:37:48 AM IST

हरियाणा (Haryana) मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि पद्म श्री व पद्म भूषण अवार्ड प्राप्त करने वाले हरियाणा वासियों को प्रदेश सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

इसके अतिरिक्त इन अवार्ड धारियों को प्रदेश सरकार की वोल्वो बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोमवार को अपने करनाल दौरे के दौरान की।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को जन सेवा की भावना से कार्य करना चाहिए। करनाल के पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर के एसएचओ मनोज वर्मा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्तकरनाल सिटी एसएचओ कमलदीप राणा का तबादला नारनौल और सदर थाना के ईएसआई महावीर का तबादला पलवल में किया है।

मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि करनाल की ज्यादातार कॉलोनी शामलात भूमि पर बनी हुई है। करनाल की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों की बैठक लेंगे और करनालवासियों को मालिकाना हक दिलवाया जाएगा।

इससे करनाल की जनता को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री  ने कहा कि करनाल के दो दिन के जन संवाद में लोगों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी बातें रखी। बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म (Adipurusha Film) को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) व उनकी टीम ने उनसे मुलाकात की थी।

उन्होंने फिल्म को लेकर कुछ सहायता मांगी है। यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है, इससे पहले विचार करके फैसला किया जाएगा।

इस दौरान सांसद संजय भाटिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, बृज गुप्ता मौजूद रहे।

समयलाइव डेस्क
करनाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment