जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में पुलिस ने 7 किलोग हेरोइन किया जब्त, पंजाबी तस्कर दंपति गिरफ्तार
Last Updated 03 Sep 2022 10:21:23 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को उधमपुर जिले से पंजाब के एक दंपति को 7 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
![]() जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब के दंपति को ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार |
एडीजीपी (जम्मू) मुकेश सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतसर के राम तीर्थ रोड से लवप्रीत सिंह और उनकी पत्नी मंदीप कौर को उधमपुर में गिरफ्तार किया गया, वह अपनी कार में ड्रग्स ले जा रहे थे।
J&K| Udhampur police arrested 2 Interstate drug smugglers with 7 kgs of heroin in possession. Accused couple identified as Lovepreet Singh & Mandeep Kaur of Amritsar. Case registered in PS Udhampur, further investigation on: ADGP Jammu Mukesh Singh
— ANI (@ANI) September 2, 2022
(file pic) pic.twitter.com/TPE36WVNOH
एडीजीपी ने कहा, "वे ड्रग तस्कर हैं और उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
| Tweet![]() |