पोंजी घोटाला मामला : सीबीआई ने TMC नेता को किया गिरफ्तार, 80 लाख रुपये नकदी बरामद

Last Updated 03 Sep 2022 09:38:51 AM IST

लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले पोंजी घोटाले में कथित भूमिका को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता व हालीसहर नगर निगम के अध्यक्ष राजू साहनी को सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।


सीबीआई (फाइल फोटो)

केन्द्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के दल ने हालीसहर और न्यू टाउन स्थित साहनी के मकानों पर छापा मारा और बर्धमान संमार्ग वेलफेयर ट्रस्ट पोंजी घोटाला मामले में घंटों उनसे पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि न्यू टाउन स्थित मकान से करीब 80 लाख रुपये नकद और हालीसहर स्थित मकान से एक देशी कट्टा मिला है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी के आवासों की तलाशी ली और वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। हमारे अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की। हालांकि, उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। साहनी को उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।''

उन्होंने बताया कि कुछ दस्तावेजों से ऐसा लगता है कि थाईलैंड में साहनी का बैंक खाता है। उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि पूछताछ के दौरान हमें उनसे और सूचना मिलेगी।'' घोटाले के संबंध में सीबीआई की आर्थिक अपराध इकाई ने 2018 में मामला दर्ज किया था।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment