पीएस श्रीधरन पिल्लई ने गोवा के राज्यपाल पद की शपथ ली

Last Updated 15 Jul 2021 02:08:50 PM IST

पीएस श्रीधरन पिल्लई ने बृहस्पतिवार को गोवा के राज्यपाल पद की शपथ ली। उन्होंने भगत सिंह कोश्यारी का स्थान लिया जो महाराष्ट्र के साथ-साथ गोवा के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।


बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने राजभवन में पिल्लई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मलिक के स्थानांतरण के बाद अगस्त 2020 से ही कोश्यारी गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने नए राज्यपाल का स्वागत किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न मुद्दों का समाधान किया जाएगा।

पिल्लई इससे पहले मिजोरम के राज्यपाल के तौर पर कार्य कर रहे थे और उनका अब गोवा स्थानांतरण किया गया है। गोवा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।      

भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment