कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास मिले 54 देसी बम

Last Updated 06 Jun 2021 10:25:03 AM IST

एक चौंकाने वाली घटना में पुलिस ने शनिवार रात शहर के दक्षिणी इलाकों में खिद्दरपुर और हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से 54 देसी बम बरामद किए।


बम भाजपा कार्यालय से मुश्किल से 20 मीटर की दूरी पर पाए गए। हालांकि पुलिस ने अभी तक बमों के ब्योरे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि चार बोरियों में कम से कम 54 कच्चे बम रखे गए थे। दिलचस्प बात यह है कि यह जगह एक बाजार क्षेत्र है और बोरे पैकिंग बॉक्स से ढके हुए थे और ये फलों की पेटियों की तरह लग रहा थे।

हेस्टिंग्स थाने की पुलिस, बम निरोधक दस्ते और उपद्रवी विरोधी धारा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बमों को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया।

हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि जाहिर तौर पर बम कच्चे थे, लेकिन इतने बमों के विस्फोट से गंभीर नुकसान हो सकता था।


अधिकारी ने कहा, हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वहां बम कैसे आए। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment