क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए भारतीय सेना ने ऑक्सीजन प्लांट को फिर से शुरू करने और चंडीगढ़, पटियाला और फरीदाबाद में 100 बेड के कोविड अस्पतालों को चालू करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। डिफेंस के जनसंपर्क कार्यालय (पीआरओ) ने शनिवार को जानकारी दी।
पीआरओ ने ट्वीट कर कहा, "चंडीगढ़, पटियाला और फरीदाबाद के कोविड अस्पतालों में हल्के से मध्यम लक्षणों वाले रोगियों को समायोजित करने की क्षमता होगी, 10 मई को नागरिक आबादी के लिए उद्घाटन और खोलने की संभावना है।"
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स की एक समर्पित टीम नंगल में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन के तहत ऑक्सीजन संयंत्र को फिर से शुरू करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है।"
पश्चिमी कमान ने एक अलग ट्वीट में कहा कि पॉलीक्लिनिक के साथ एंबुलेंस की कमी को दूर करने के लिए यह अपने संसाधनों में जुट गया था और रक्षा दिग्गजों द्वारा उपयोग के लिए एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में पॉलीक्लिनिक्स में आठ सर्विस एंबुलेंस प्रदान की थी।