असम में तिवा स्वायत्त परिषद के चुनाव में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की; 36 में से 33 सीटों पर कब्जा किया

Last Updated 20 Dec 2020 02:06:07 AM IST

असम में सत्तारूढ भाजपा ने तिवा स्वायत्त परिषद के चुनाव में 36 में से 33 सीट जीतकर शानदार जीत दर्ज की है।


भाजपा

असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आयोग ने अपने परिणाम अपडेट में कहा कि भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने दो सीट जीतीं, जबकि विपक्षी कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई।
मतगणना अपडेट के अनुसार, सत्ताधारी पार्टी ने अधिकतर सीटों पर कांग्रेस को पराजित किया और कुछ स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को हराया।
एएसईसी ने कहा कि गोभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मनिराम पातर निर्विरोध जीत गए हैं।

छत्तीस निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 124 उम्मीदवार मैदान में थे जिसके लिए मतदान 17 दिसंबर को हुआ था। कुल 3,08,409 मतदाताओं में से 71 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
हाल में संपन्न बोडोलैंड प्रांतीय परिषद के चुनाव में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment