आतंकी हमले में पीडीपी नेता के पीएसओ की मौत
Last Updated 15 Dec 2020 05:33:16 AM IST
नाटीपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों ने पीडीपी नेता परवेज भट के आवास पर गोलीबारी की, जिसमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की मौत हो गई।
आतंकी हमले में पीडीपी नेता के पीएसओ की मौत |
हमले में भट सुरक्षित बच निकले।
आतंकवादियों ने पारम्परिक कश्मीरी कपड़े (फिरन) पहने थे और ‘एके राइफल’ के साथ उनके आवास पर आए।
आतंकवादियों के हथियार निकालते ही पीएसओ ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आतंकवादियों की गोलीबारी में कॉन्स्टेबल घायल हो गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए निकटतम ‘बोन एंड ज्वाइंट हॉस्पिटल’ ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
| Tweet |