बंगाल में राज्यपाल से मिले विपक्षी नेता अब्दुल मन्नान
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने सोमवार को राज भवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य में बढ़ती राजनीतिक हिंसा और गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की।
|
धनखड़ ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, '''' विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने आज राज भवन में मुलाकात कर राज्य में राजनीतिक हिंसा में वृद्धि और कानून व्यवस्था में गिरावट पर चिंता व्यक्त की है।
For holding fair polls he stressd observance of “political neutrality” by police @WBPolice and administration @MamataOfficial and timely positioning of central forces to bolster confidence of people in system. pic.twitter.com/pR9kjQHXg6
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 14, 2020
उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस में राजनीतिक रूप से प्रेरित पुलिस पोस्टिंग की निंदा करते हुये निष्पक्ष चुनाव कराने पर जोर दिया है।
इसके अलावा उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पश्चिम बंगाल पुलिस और ममता सरकार प्रशासन द्वारा राजनीतिक तटस्थता के पालन पर जोर दिया है।
| Tweet |