बस चलाते वक्त मुंबई बेस्ट ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बस ट्रैफिक सिग्नल से टकराई
Last Updated 20 Oct 2020 04:20:14 PM IST
मुंबई में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक बेस्ट ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। बस अनियंत्रित होकर चेम्बूर में एक ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई।
|
इस घटना में सवारियों को मामूली चोट अई और बस चालक को अस्पताल ले जा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बेस्ट के रूट नम्बर 381 पर हुई है। बस घाटकोपर डिपोर्ट की थी और चेम्बूर जा रही थी।
सुबह 11.15 पर चालक को हार्ट अटैक आया वह चेम्बूर में सिग्नल से टकरा गई।
बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि बस जैसे ही बसंत पार्क सिग्नल पर पहुंची, चालक हरिदास पाटिल को हार्ट अटैक आया और बस पर से उनका नियंत्रण समाप्त हो गया। बस एक सिग्नल से टकरा गई।
बस में कोविड-19 पाबंदियों के कारण नौ लोग ही सवार थे। सवारियों को मामूली चोट लगी है।
पाटिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।
| Tweet |