मेरी तरफ से सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, महायुति और मजबूत हुई, PM का निर्णय सर्वमान्य : एकनाथ शिंदे

Last Updated 27 Nov 2024 05:05:26 PM IST

शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में सीएम बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का फैसला सर्वमान्य होगा।


बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर होगा। इस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं। पीएम जो निर्णय लेंगे वह हमें मंजूर होगा। मैं चट्टान की तरह पीएम के साथ हूं। केंद्र सरकार भी चट्टान की तरह मेरे साथ है। बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर होगा।

उन्होंने कहा, "मैंने अपने आप को कभी सीएम नहीं समझा। मैंने आम आदमी बनकर कार्य किया। मैंने कभी खुद को सीएम नहीं माना। ढाई साल में हमने खूब काम किया। मुख्यमंत्री का मतलब कॉमन मैन होता है। मैंने यही सोचकर काम किया। हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए। मुझे पीएम मोदी का हमेशा साथ मिला। महाराष्ट्र में प्रगति की रफ्तार को हमने बढ़ाया। महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं। हमारी सरकार में लाडली बहनें खुश हैं। हम अपने गठबंधन के साथ मिलकर काम करने वाले लोग हैं। राज्य में हमारी सरकार के बाद हमारी लोकप्रियता बढ़ी है। मैंने हमेशा महाराष्ट्र की जनता के लिए काम किया है। कुछ लोग चमचा लेकर जन्मे हैं उन्हें गरीबों का दर्द कहां समझ आएगा।

एकनाथ शिंदे ने कहा- चुनाव हुए और उसकी नतीजे आए, हमारे काम की बदौलत ऐतिहासिक नतीजा आया। मैं सबका लाडला भाई हूं। बहनों ने मुझे याद रखा और मेरी रक्षा की। मुझे हर चीज का पता है। कोई नाराज है कोई कहां गया ये मत पूछिएगा। बड़ी जीत है, जो ऐतिहासिक है। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं, हमने जी-तोड़ मेहनत की है। हमने जो भी काम किया है, वो मन से किया है। मेरा काम महाराष्ट्र की जनता के लिए होगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment