दाऊद की भारत लौटने के लिए केंद्र से बातचीत : राज ठाकरे

Last Updated 21 Sep 2017 05:25:30 PM IST

राज ठाकरे ने दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने का इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है एवं केंद्र उसकी वापसी का श्रेय लेना चाहता है.


(फाइल फोटो)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लांच के दौरान के लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे.
           
उन्होंने कहा, दाऊद अब विकलांग हो गया है. अतएव, वह भारत लौटने को इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत भी कर रहा है. सरकार उसे आम चुनाव से पहले लाएगी और उसका श्रेय लने का प्रयास करेगी.. मैं कोई मजाक नहीं कर रहा है बल्कि यह सच्चाई है जिसे आप बाद में एहसास करेंगे.  


           
उन्होंने कहा, जब वह भारत लौटने को राजी हो जाएगा तब नरेंद्र मोदी सरकार इसका ढिंढ़ोरा पीटेगी.. यह भाजपा का एक राजनीतिक कदम होगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment