दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ाई हुई महंगी
देश की राजधानी दिल्ली में पढ़ाई और महंगी हो गई है। दिल्ली के ज्यादातर पब्लिक स्कूलों ने नए सत्र के लिए स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर दी है।
![]() दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ाई हुई महंगी |
स्कूलों में चार से 15 फीसद तक फीस में इजाफा कर दिया है। कुछ स्कूलों ने तो इस बढ़ी फीस को लेना शुरू कर दिया तो कुछ स्कूल इसकी प्रक्रिया में है।
दिल्ली में बढ़ती महंगाई के बीच अपने बच्चों को पब्लिक स्कूलों में पढ़ा रहे अभिभावकों को बड़ा झटका लगने जा रहा है।
दिल्ली के कई स्कूलों ने नए साल के नए सत्र से स्कूल फीस में इजाफा कर दिया है। स्कूलों में अप्रैल से नया सत्र शुरू होता है। लिहाजा स्कूलों में अप्रैल से फीस में इजाफा कर दिया गया है।
एक्शन कमेटी ऑफ अनएडेड रिक्ग्नाइज प्राइवेट स्कूल के प्रेसीडेंट भरत अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम 1973 की धारा 17 (3) के तहत फीस में बढ़ोतरी करते हैं।
बढ़ी हुई फीस के आधार पर स्कूल आगामी खच्रे तय करते हैं, यह सामान्य प्रक्रिया है, जो हर साल होती है।
अरोड़ा ने बातया कि अधिकत्तर स्कूलों ने पांच से दस फीसद तक ही स्कूल फीस में जरूरत के हिसाब से इजाफा किया है।
साथ ही कोई स्कूल एक सत्र में दो बार फीस नहीं बढ़ा सकता है। एक पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि हमने स्कूल फीस में दस फीसद का इजाफा किया है।
अभी अभिभावकों से अप्रैल में ली गई फीस में ये बढ़ोतरी नहीं की गई है। जब बढ़ी हुई फीस को लागू किया जाएगा तो अप्रैल से ही किया जाएगा। लिहाजा अभिभावकों से उसका एरियर लिया जाएगा।
अभिभावकों को फीस बढ़ोतरी का अहसास तब होगा जब वो अगली बार मासिक शुल्क जमा करेंगे।
बता दें कि ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन ऐप के जरिए अपनी स्कूल फीस लेते हैं।
| Tweet![]() |