दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी कर रहे पेट्रोलिंग, जगह-जगह बेरिकेट लगाकर गाड़ियों का चेकिंग अभियान

Last Updated 05 Mar 2025 10:02:32 AM IST

दिल्ली की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ एक अहम बैठक की थी। जिसका नतीजा मंगलवार रात से दिखने लगा।


उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के अगले दिन यानि शनिवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसका नतीजा मंगलवार रात से दिखने लगा। पुलिस ने रात 9 बजे से 2 बजे तक जनरल गश्त शुरू कर दी है। इसे लेकर उत्तरी दिल्ली के डीसीपी, राजा बांठिया ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

नॉर्थ जिला डीसीपी राजा बांठिया ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि रात 9 से 2 बजे तक जनरल गश्त का आह्वान किया गया है। नॉर्थ दिल्ली में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने जनरल गश्त में हिस्सा लिया। इस जनरल गश्त के तहत हमने कई जगहों पर चेकिंग की, जिसमें विधानसभा, एयरपोर्ट, चांदनी चौक, दिल्ली विश्वविद्यालय और सदर बाजार शामिल हैं। इन सभी जगहों पर पुलिस की तरफ से सघन चेकिंग की गई। इसके अलावा, जेजे क्लस्टर पर भी स्पेशल पेट्रोलिंग की गई।

उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में जितने भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग हैं, उनके यहां भी चेकिंग की गई। मुझे पूरा विश्वास है कि अपराधियों के बीच भय पैदा करने के लिए यह बहुत अच्छा कदम साबित होगा। इससे आम लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर एक विश्वास पैदा होगा।

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रवींद्र यादव ने कहा कि जनरल गश्त का मतलब ही यही होता है कि सभी पुलिसकर्मी थाने से बाहर निकलकर पूरी स्थिति का जायजा लें। इसके अलावा पूरी गतिविधियों को समझें और अगर वहां किसी भी प्रकार का आपराधिक तत्व मौजूद है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी लोग कानून-व्यवस्था का पालन करें।

उन्होंने आगे कहा कि जनरल गश्त के तहत उन सभी अपराधियों को तलाशा जा रहा है, जो अपनी आपराधिक कृत्य करने के मकसद से इधर-उधर छुपे हुए हैं। पुलिस ऐसे सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। किसी भी अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनरल गश्त में हमने सभी पुलिसकर्मियों को लगाया हुआ है। केवल वही पुलिसकर्मी इस जनरल गश्त में नहीं हैं, जो बीमार हैं।

जनरल गश्त की शुरुआत बुराड़ी इलाके से हुई और यह सिविल लाइन, कश्मीरी गेट, सदर बाजार सहित पूरे जिले में की गई। रात करीब 1 बजे डीसीपी राजा बांठिया विधानसभा मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद रहे, जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी में गाड़ियों की जांच करवाई और सभी गाड़ियों को पूरी तरह से चेक किया।

इस मुहिम का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना है। डीसीपी राजा बांठिया ने कहा कि आगे भी इस तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी, ताकि उत्तरी दिल्ली में अपराध को पूरी तरह से रोका जा सके।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment