Republic Day Full Dress Rehursal 2025: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन मार्गों पर जाने से बचें

Last Updated 23 Jan 2025 06:59:20 AM IST

Republic Day Full Dress Rehursal 2025: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 23 जनवरी को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किया है।


बृहस्पतिवार को परेड रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे से बृहस्पतिवार को परेड के अंत तक विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी और हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा।

दिल्ली पुलिस की तरफ से आम लोगों को जाम और परेशानी से बचने के लिए घर से अतिरिक्त समय लेकर अपने गंतव्य (मंजिल) तक पहुंचने की सलाह दी है।

एडवाइजरी के अनुसार, लोग दिल्ली मेट्रो का उपयोग कर सकते हैं।  ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार डीएनडी से आने वाले भारी ट्रक चासकों भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का उपयोग करके टोल प्लाजा पर यू-टर्न लेने की सलाह दी गई है। 

कालिंदी कुंज सीमा से आने वाले अन्य भारी ट्रकों को यमुना नदी से पहले अंडरपास चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा, जो उन्हें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर ले जाएगा। जाम से बचने के लिए इन रास्तों का का इस्तेमाल करने का सलाह दी गई है। 

रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग आइएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें। 

धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस , पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड, भवभूति मार्ग अजमेरी गेट की तरफ वहीं, गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें भैरों रोड से आगे नहीं जाएंगी।

एनएच-24 से आने वाली बसों की सेवा आईएसबीटी आनंद विहार पर खत्म हो जाएगी। गाजियाबाद से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर वजीराबाद ब्रिज के लिए डायवर्ट किया जाएगा, जबकि धौला कुआं की ओर से आने वाली अंतरराज्यीय बसों की सेवा धौला कुआं पर खत्म हो जाएगी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment