Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक मालवाहक वाहनों की दिल्ली में रहेगी नो एंट्री

Last Updated 18 Jan 2025 11:40:40 AM IST

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक विभाग ने अपना ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।


गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक मालवाहक वाहनों की दिल्ली में रहेगी नो एंट्री

इस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी के रिहर्सल खत्म होने तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली की सीमा में मालवाहक वाहनों का पूरी तरह से प्रवेश वर्जित रहेगा।  

जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को छोड़कर यह सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर लागू होगा। यातायात एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर यह प्लान जारी किया गया है। जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह वाहन डायवर्जन किए गए मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। जिनमें चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment