गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखकर PM मोदी ने की फिल्म मेकर्स की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार शाम को एनडीए सांसदों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) देखी। PM ने 'द साबरमती रिपोर्ट' देखकर मेकर्स की तारीफ की:फिल्म गोधरा कांड (Godhra incident) पर बनी, तब मोदी गुजरात के CM थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार की शाम संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में एनडीए सांसदों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) देखते हुए। |
संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम (Balayogi Auditorium of Parliament) में मूवी की खास स्क्रीनिंग (Screening of The Sabarmati Report movie) रखी गई थी। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें भी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स की तारीफ भी की।
पीएम मोदी ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद एक्स पोस्ट में लिखा, ''द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।"
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर्स भी पहुंचे।
इससे पहले भी पीएम मोदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सराहना कर चुके हैं।
Joined fellow NDA MPs at a screening of 'The Sabarmati Report.'
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2024
I commend the makers of the film for their effort. pic.twitter.com/uKGLpGFDMA
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ''यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं।"
बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी 2002 को हुई थी, जिसमें झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी।
फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।
वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने नहीं आ पाए। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
| Tweet |