दिल्ली में जहरीली हवा से जंग : दफ्तरों का समय बदलाव, मेट्रो के फेरे बढ़ाए, चलेंगी ज्यादा बसें

Last Updated 16 Nov 2024 09:27:55 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जिसके कारण चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण को शुक्रवार को लागू कर दिया गया।


‘समीर’ ऐप के अनुसार, राजधानी में सुबह नौ बजे एक्यूआई 411 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इससे पहले लगातार 14 दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।

राजधानी में वायु गुणवत्ता के लगातार खराब होने के कारण अधिकारियों को प्रदूषण रोधी योजना के तीसरे चरण के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू करने पड़े। दिल्ली-एनसीआर के लिए ग्रैप को वायु गुणवत्ता के चार चरणों में विभाजित किया गया है।

चरण-1 ‘खराब’ वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के लिए जो 201 से 300 के बीच है। चरण-2 ‘बहुत खराब’ एक्यूआई (301-400) के लिए, चरण 3 ‘गंभीर’ एक्यूआई (401-450) के लिए और चरण 4 ‘बेहद गंभीर’ एक्यूआई (450 से अधिक) के लिए होता है।

ग्रैप-3 के तहत इन पर लागू हुआ प्रतिबंध

ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है।  इसके तहत, एनसीआर से लगते राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के यहां आने पर प्रतिबंध है। केवल इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस-4 और डीजल बसें ही यहां प्रवेश कर सकती हैं। इसके साथ ही निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर भी कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है।

 पांचवीं तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

ग्रैप के तीसरे चरण के तहत पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है और प्रमुख सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा।

400 पार कर गया एक्यूआई

दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशन में से कुल 27 स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा। अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, सीआरआरआई मथुरा रोड, आईजीआई हवाईअड्डा, आईटीओ, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, मुंडका, नजफगढ़, नेहरु नगर, नॉर्थ कैंपस, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, पूसा, आरके पुरम, रोहिणी और कई अन्य स्थानों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक था। पिछले दो दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश में सबसे खराब रही।

सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के अधिक यातायात से निपटने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए शहर के सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज करने की शुक्रवार को घोषणा की।

आतिशी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि नए कार्यक्रम के तहत, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक, केंद्र सरकार के  कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और दिल्ली सरकार के  कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक कामकाज करेंगे। उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार के इस कदम का उद्देश्य व्यस्त समय में वाहनों की आवाजाही को कम करना है।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment