Delhi Air Pollution: दिल्ली में सुबह धुंध की परत छायी, वायु गुणवत्ता खराब

Last Updated 19 Oct 2024 11:17:27 AM IST

दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की परत छायी रही और शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बरकरार रही।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 दर्ज किया गया।

कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता बदतर रही।

आंकड़ों के अनुसार, मुंडका और बवाना में एक्यूआई 366, वजीरपुर में 355, जहांगीरपुरी में 347 और आनंद विहार में 333 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 51 प्रतिशत दर्ज किया गया।

आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आज आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment