Delhi Crime News: कार को रुकने का इशारा किया तो रौंद दिया कांस्टेबल, 10 मीटर तक घसीटा, मौत
Delhi Crime News: बाहरी जिला के नांगलोई थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार ने शनिवार देर रात बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही एक कार को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलती देखकर चालक को रोकने की कोशिश की।
![]() कांस्टेबल संदीप कुमार |
इस दौरान चालक ने कांस्टेबल की बाइक में टक्कर मार दी। कार के साथ बाइक करीब दस मीटर तक घसीटती रही। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए चालक को डांट लगानी थी।
लेकिन कार चालक ने कार रोकने की बजाए संदीप कुमार को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए आगे ले गया। इसी दौरान किसी वजह से कार बंद हो गई और आरोपी कार चालक साथी के साथ कार छोड़कर फरार हो गया।
कांस्टेबल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जब्त कार की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि यह घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को कार में से शराब की बोतल, गिलास व खाने का सामान पड़ा मिला है।
डीसीपी जिमी चिराम ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। कार में दो लोग सवार थे। उन्हें तलाश की जा रही है।
| Tweet![]() |