Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली सरकार की ओर से आतिशी फहराएंगी झंडा, जेल में CM केजरीवाल से मुलाकात के बाद बोले गोपाल राय
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस समारोह(15 अगस्त) के मौके पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह झंडा फहरायेंगी।
|
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद यह आदेश जारी किया है।
खबरों के मुताबिक गोपाल राय से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंत्री आतिशी ही इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगी।
वहीं इस मुलाकात के बाद मंत्री गोपाल राय ने GAD विभाग को तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग की ओर से झंडा फहराने की सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है।
अब मंत्री गोपाल राय से हुई मुलाकात के बाद यह साफ हो गया है कि 15 अगस्त को आतिशी ही झंडा फहराएंगी।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि इस बार 15 अगस्त को दिल्ली में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी उनकी जगह झंडा फहरायेंगी।
दरअसल दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते हैं। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेशानुसार, 15 अगस्त को उनकी अनुपस्थिति में कैबिनट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया गया है।
| Tweet |