Delhi Water Crisis: आतिशी अस्पताल में भर्ती, अनशन हुआ खत्म

Last Updated 26 Jun 2024 06:35:07 AM IST

Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के बीच दिल्ली के लिए पानी छोड़ने की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Atishi) का अनिश्चितकालीन अनशन मंगलवार तड़के उनकी सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराये जाने की वजह से समाप्त हो गया।


एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में उपचाराधीन जल मंत्री आतिशी।

दिल्ली सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहीं आतिशी को लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब स्थिर है। वहीं चिकित्सकों ने कहा है कि उन्हें ठीक होने में कुछ दिन लगेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। साथ ही यह भी कहा, ‘‘उन्हें जनता को गुमराह करना बंद करना चाहिए।’’

आतिशी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह आईसीयू में हैं।

वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘कल शाम को शर्करा स्तर गिरने और उनके पेशाब जांच में कीटोन की मौजूदगी का पता चलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी। उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, आधी रात को उनकी हालत बिगड़ने लगी और सुस्ती आने लगी, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनके खून की जांच की गई है और मानक सही हैं।’’

चिकित्सक ने बताया कि उन्हें पानी दिया जा रहा है और वह अंतःशिरा उपचार (इन्ट्रावेनस थेरेपी) पर हैं। उनका शर्करा स्तर कम होकर 36एमजी/डीएल पर पहुंच गया था।

शर्करा स्तर में तीव्र गिरावट के परिणामों की व्याख्या करते हुए कुमार ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का शर्करा स्तर 50 एमजी/डीएल से नीचे चला जाता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मस्तिष्क की कोशिकाओं को ग्लूकोज की आवश्यकता होती है और यदि ग्लूकोज उस तक नहीं पहुंचता है, तो यह सुस्ती और बेहोशी का कारण बनता है। यदि समय पर चिकित्सा मुहैया नहीं करायी जाए तो, मरीज ‘हाइपोग्लाइसेमिक कोमा’ में जा सकता है।’’

चिकित्सक ने कहा, ‘‘रक्त शर्करा के स्तर में गिरावट से कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं। समय पर समाधान नहीं होने पर हाइपोग्लाइसीमिया मस्तिष्क की कोशिकाओं और अन्य अंगों के लिए एक चिकित्सा आपातकाल है। रक्त में सामान्य शर्करा का स्तर 70 एमजी/डीएल और 100 एमजी/डीएल के बीच होना चाहिए।’’
आतिशी ने अनशन 21 जून से शुरू किया था।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मंत्री ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर दिया।

सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि करीब पांच दिनों तक अनशन पर रहने के बाद आतिशी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तड़के करीब तीन बजकर 45 मिनट पर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि आतिशी अब आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी जांच की जा रही है, इसलिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रोक दी गई है।

आप नेता ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली को हरियाणा से पानी का उचित हिस्सा दिलाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि आप और उसके राजनीतिक सहयोगी संसद में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।

सिंह ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए यमुना में छोड़े जाने वाले पानी में दिल्ली का हिस्सा 100 एमजीडी कम कर दिया था, लेकिन पिछले दो दिन से इसमें बढ़ोतरी होने लगी है और अब दिल्ली के लिए छोड़े जाने वाले पानी के हिस्से में 90 एमजीडी की कमी रह गई है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खाते से किए गए पोस्ट में कहा गया कि दिल्ली के लोग राष्ट्रीय राजधानी के साथ ‘‘भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय का जवाब जरूर देंगे।’’

यह पोस्ट उनकी टीम द्वारा की गई है।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘दिल्ली की जल मंत्री आतिशी जी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं, ताकि दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी मिल सके। कल रात उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर आज हर दिल्लीवासी चिंतित है।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘भाजपा सरकार जो अन्याय दिल्ली के साथ कर रही है, दिल्ली के लोग उसका जवाब जरूर देंगे। हम सब आतिशी जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। इस सत्याग्रह में हर एक दिल्लीवासी उनके साथ हैं।’’

केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाने वाली दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी आतिशी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल करने की ताकत जमीन पर संघर्ष करने से ही मिलती है, झूठ बोलने से नहीं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आतिशी जी, गांधी जी ने उपवास की पवित्र विधि को सत्याग्रह नाम दिया था। सत्याग्रह हमेशा सच्चे और शुद्ध मन से किया जाता है। मैंने दो बार उपवास किया। एक बार 10 दिन का और एक बार 13 दिन का। मेरे उपवास के बाद देश में कानून बना कि बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वालों को मौत की सजा दी जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संघर्ष का रास्ता बहुत कठिन होता है। भूख हड़ताल करने की ताकत जमीन पर कई सालों तक संघर्ष करने से ही मिलती है। दिनभर दूसरों के बारे में झूठ और गंदी बातें बोलने से नहीं। मुझे उम्मीद है कि आपका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक हो जाएगा और आप दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगी।’’

भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने इसी तरह की भावना दोहराते हुए कहा कि सत्याग्रह का सार सत्य के लिए लड़ना है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हम 21 जून से कह रहे हैं कि आप सत्याग्रह नहीं कर सकते, क्योंकि आपका सत्य से कोई संबंध नहीं है। महात्मा गांधी और लाला लाजपत राय से लेकर विनोबा भावे और अन्ना हजारे तक, सत्याग्रहियों ने सत्य को उजागर करने के लिए उपवास किया न कि अपनी प्रशासनिक विफलताओं को छिपाने के लिए, जैसा कि आतिशी करना चाहती थीं।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment