NCW ने बिभव कुमार के घर पर चिपकाया नोटिस

Last Updated 18 May 2024 11:15:39 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी बिभव कुमार आप (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर कथित हमले के सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू - NCW) के समक्ष पेश नहीं हुए।


दिल्ली पुलिस द्वारा शुक्रवार को घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट कराने के बाद सीएम आवास से बाहर निकलतीं स्वाति मालीवाल।

एनसीडब्ल्यू का एक दल जब दिल्ली पुलिस के साथ शुक्रवार को फिर से उन्हें नोटिस देने गया, तो घर के निवासियों उसे स्वीकार करने से मना कर दिया।

एनसीडब्ल्यू ने पोस्ट किया कि एनसीडब्ल्यू के अधिकारियों ने, सिविल लाइन्स  के एसीपी के साथ बिभव कुमार को उनके आवास पर सुनवाई का नोटिस देने का प्रयास किया।

हालांकि जब घर के निवासियों ने नोटिस स्वीकार करने से मना कर दिया, अधिकारियों ने नोटिस उनके आवास के गेट पर चिपका दिया। सुनवाई 18 मई, को एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होनी है।’

एनसीडब्ल्यू ने कुमार के घर के बाहर की तस्वीरें भी टैग कीं, जहां उन्होंने एक नया नोटिस चिपकाया। जिसमें शनिवार को 11 बजे पेश होने का निर्देश दिया है। इससे पहले एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग की एक टीम बृहस्पतिवार को भी कुमार को नोटिस देने उनके आवास पर गयी थी, लेकिन वह घर पर नहीं थे।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि कुमार की पत्नी ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। मेरी टीम आज फिर पुलिस के साथ उनके आवास पर गई है और अगर वह कल तक (एनसीडब्ल्यू के समक्ष) पेश नहीं होते हैं, तो हम पूछताछ करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जाएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह मालीवाल से मिलेंगी।

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, ’मैं ट्विटर पर स्वाति जी (अब एक्स) से कह रही थी कि वे अपनी बात रखें, लेकिन मुझे लगता है कि वे सदमे में हैं, क्योंकि यह घटना उनके (पार्टी) नेता के घर पर हुई.. एक सांसद, जो हमेशा महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाती रही हैं, उन्हें पीटा गया।’

उन्होंने कहा, ’हमारे मतभेदों के बावजूद, हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं..एक बार जब वह थोड़ा बेहतर महसूस करेंगी, तो मैं व्यक्तिगत रूप से स्वाति से मिलूंगी। मुझे उम्मीद है कि अब वह बेहतर होंगी, लेकिन मैं समझती हूं कि उन्हें इस सदमे से बाहर आने में समय लगेगा।’ 

उन्होंने कहा, ’केजरीवाल स्पष्ट रूप से बिभव का पक्ष ले रहे हैं।’ शर्मा ने कहा कि पुलिस पहले ही इस मामले की जांच कर रही है, एनसीडब्ल्यू भी अपनी जांच टीम भी भेजेगा।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment