Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल मामले को लेकर BJP दिल्ली महिला मोर्चा ने केजरीवाल के घर के बाहर खोला मोर्चा

Last Updated 15 May 2024 12:53:53 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट के मामले को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर है।


Swati Maliwal

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल विभव कुमार के ऊपर बड़ा एक्शन लेंगे।

बीजेपी अब इस मुद्दे को पूरी तरीके से भुनाना चाहती है। इसलिए बीजेपी की दिल्ली महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बुधवार सुबह से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गई। यहां पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग और हाय हाय की नारेबाजी जमकर हो रही है।

दिल्ली महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केजरीवाल महिलाओं का सम्मान नहीं करते, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी की और मारपीट की बात को मंगलवार को कबूल किया है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर में उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं। उसी वक्त विभव कुमार ने उनसे बदसलूकी की, जो बेहद निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और विभव कुमार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी का पुराना और वरिष्ठ नेता बताया।

इस मुद्दे पर मंगलवार को सदन में भी जमकर हंगामा हुआ। कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कई पार्षदों ने सदन के वेल में आकर केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में "केजरीवाल हाय हाय" और "केजरीवाल इस्तीफा दो" जैसे नारे भी लगे थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment