CM नायब सैनी ने साइक्लोथन 2.0 को दिखाई हरी झंडी, कहा- युवाओं ने ठान लिया, हरियाणा को नशा मुक्त प्रदेश बनाना है

Last Updated 05 Apr 2025 11:05:45 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाई।


उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने ठान लिया है कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।

सीएम सैनी ने कहा, "पीएम मोदी ने नशे के खिलाफ कहा है कि नशा परिवार और समाज के लिए खतरा बनकर सामने आता है, इसलिए इस खतरे को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर इस दिशा में आगे बढ़ें।"

उन्होंने आगे कहा कि आज नशा एक फैशन बन गया है। हमारे युवा अपने दोस्तों के बहकावे में नशा करने लगते हैं। नशीली पदार्थ का सेवन सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी घातक साबित होता है। हमारी कई पीढ़ियां नशे के कारण बर्बाद हो रही हैं। नशे के कारण अपराध करने से भी लोग गुरेज नहीं करते हैं, इसलिए नशे के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना होगा।

सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "नशे का नाश करने के उद्देश्य से आज दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर माता रानी का आशीर्वाद लेकर हिसार से 'साइक्लोथॉन 2.0' शुरू की है। सभी प्रदेश के परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं। नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ आने, साथ चलने और साथ मिलकर लड़ने के लिए आप सबका धन्यवाद। नशे के खिलाफ शुरू हुई साइकिल यात्रा के मंगलमय और सफल होने की कामना करता हूं।"

लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित होने के बाद विपक्ष के विरोध पर सीएम सैनी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की और 2013 में वक्फ अधिनियम लेकर आई। इससे वक्फ बोर्ड, (मुस्लिम) समुदाय और देश को भी नुकसान हुआ। कांग्रेस ने जो भी गलत किया, उसे पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार सही कर रही है।

पीएम मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने पर उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी ली है। हरियाणा, खासकर हिसार के लिए यह गर्व की बात है कि हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है।
 

आईएएनएस
हिसार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment