Excise policy case: छह दिन की ईडी हिरासत खत्म होने पर केजरीवाल आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश

Last Updated 28 Mar 2024 11:46:56 AM IST

Excise policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानि गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट पेश किया जाएगा। उनकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छह दिन की हिरासत आज खत्म हो रही है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी हिरासत में भेजा था।

21 मार्च को ईडी ने उनके आधिकारिक आवास पर दो घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल को कोई राहत देने से इनकार कर दिया था। इस सुनवाई में केजरीवाल की ओर से तर्क दिया गया कि उनकी गिरफ्तारी और जज बावेजा द्वारा पारित रिमांड आदेश अवैध है और वह हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं।

इसके जवाब में हाईकोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसी को जवाब दाखिल करने का मौका देना होगा।

ईडी ने उन्हें दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों, 'आप' नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से कथित शराब नीति घोटाले का "मुख्य साजिशकर्ता" करार दिया है।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने शराब घोटाले से अर्जित आय का लाभ उठाया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment