Milkipur By-Poll: सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने BJP के प्रत्याशी को चंद्रभान पासवान बताया बाहरी, आज भरेंगे पर्चा

Last Updated 15 Jan 2025 01:36:46 PM IST

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को बाहरी बताया है। साथ ही अपनी बड़ी जीत का दावा किया।


सपा के उम्मीदवार और सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद ने नामांकन दाखिल करने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। अजीत प्रसाद ने नामांकन से पहले कहा कि सपा की मिल्कीपुर सीट पर पूरी तैयारी है। यहां पर भाजपा के पास तो कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उन्होंने बाहर से लाकर किसी व्यक्ति को मैदान में उतारा है। अब बाहर और घर की लड़ाई है। अब यहां पर सपा जीतने जा रही है। भाजपा ने यहां मंत्रियों की फौज उतार रखी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री उनकी कैबिनेट और प्रशासन मिलकर चुनाव लड़ रहा है। यह एक छलावा है। वहां की जनता सब जान चुकी है। वो अखिलेश यादव और सपा के निशान को देख रहे हैं। हम बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं।

यूपी में अभी तक नौ सीटों पर हुए चुनाव को लेकर अजीत प्रसाद ने कहा कि वो सारे चुनाव भाजपा ने बेईमानी से जीते थे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सपा ने इस सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं बसपा ने इस सीट पर चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। कांग्रेस और बसपा के इस चुनाव में सीधे तौर पर न आने से भाजपा और सपा के उम्मीदवार में सीधी टक्कर होगी।

ज्ञात हो कि मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे आठ फरवरी को आएंगे। 10 से 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
 

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment