खेलो इंडिया पैरा गेम्स 10 से 17 दिसंबर तक होंगे

Last Updated 22 Nov 2023 08:37:27 PM IST

खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण 10-17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागी 7 तरह के खेलों में भाग लेंगे।


खेलो इंडिया पैरा गेम्स 10 से 17 दिसंबर तक होंगे

"खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा, "बहुत खुशी और संतुष्टि के साथ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण 10 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 7 विषयों में भाग लेने वाले 1350 से अधिक प्रतिभागियों के साथ यह हमारे देश में पैरा-स्पोर्ट्स को बेहतर बनाने और प्रतिभाशाली विशेष रूप से विकलांग एथलीटों की पहचान करने और उनकी सहायता करने की हमारी खोज में एक गेम-चेंजर साबित होने जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण सफल होगा और मैं आगामी खेलों के लिए पैरा-एथलीटों को शुभकामनाएं देता हूं।"

29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य के साथ भारतीय पैरा-एथलीटों ने 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित हांग्जो एशियाई खेलों में सक्षम एथलीटों द्वारा जीते गए 107 के रिकॉर्ड से चार पदक अधिक जीते।

पदक तालिका में भारत चीन (521 पदक : 214 स्वर्ण, 167 रजत, 140 कांस्य), ईरान (44 स्वर्ण, 46 रजत, 41 कांस्य), जापान (42, 49, 59) और कोरिया (30, 33, 40)) से नीचे पांचवें स्थान पर रहा, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment