आप सांसद संजय सिंह को ED ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

Last Updated 04 Oct 2023 06:08:00 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को उसके राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (अब खत्म) के संबंध में कार्रवाई की गई है।


राज्यसभा सांसद संजय सिंह

ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि संजय सिंह को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी साझा नहीं की।

यह गिरफ्तारी तब हुई है जब वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार को सुबह से नॉर्थ एवेन्यू इलाके में उनके आवास पर तलाशी ली।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले संजय सिंह आप के दूसरे शीर्ष नेता हैं।

मनीष सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

ईडी ने मामले में चार आरोप पत्र दायर किए हैं। इसमें संजय सिंह के नाम का भी उल्लेख किया गया है।

ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला पिछले साल अगस्त में उत्पाद शुल्क नीति मामले में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर पर आधारित है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment