भविष्य निधि आयुक्त नीलम शमी राव ने संभाली स्वच्छता की कमान, दिल्ली में सभी के साथ मिलकर किया श्रमदान

Last Updated 03 Oct 2023 05:29:58 PM IST

महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है।


भविष्य निधि आयुक्त नीलम शमी राव ने संभाली स्वच्छता की कमान,

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर "एक तारीख, एक घंटा एक साथ"का आह्वान किया तो पूरे देश के लोगों ने उनके आह्वान को सार्थक करने की ठान ली। इसी क्रम में केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त यानी EPFO नीलम शमी राव ने भी दिल्ली के द्वारिका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। उनके साथ अपर केंद्रीय भविष्य निधी आयुक्त, आर एम वर्मा,क्षेत्रीय भविष्य निधी आयुक्त, विकास सोदाई और क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अंचल,शिशिरकान्त झा के अलावा ऑफिस के सभी कर्मियों ने EPFO कार्यालय के निकट आवासीय क्षेत्र साईं एनक्लेव में श्रमदान किया।

इस अभियान में कई स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती नीलम ने कहा कि स्वच्छता हमारा संकल्प होना चाहिए। कोशिश यही होनी चाहिए कि जो जहां रहता है, वहां की सफाई व्यवस्था ठीक रहे। इस दौरान उन्होंने इस अभियान में उपस्थित 100 से ज्यादा लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही साथ सबको साफ सफाई का महत्व बताते हुए सबको जागरूक करने की सलाह दी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment