बेबसी : मेरे पिता ने किया था मेरा यौन उत्पीड़न : दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

Last Updated 12 Mar 2023 08:52:29 AM IST

महिलाओं के उत्पीड़न व शोषण संबंधी शिकायतों की सुनवाई करने वाली शीर्ष संस्थाओं में शुमार दिल्ली महिला आयोग (डीएसडब्ल्यू) की अध्यक्ष कभी खुद भी यौन उत्पीड़न की शिकार रही हैं।


दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

शनिवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि जब वह बच्ची थीं तब उनके पिता ने ही उनका यौन उत्पीड़न किया था। इस आघात ने उन्हें महिलाओं के अधिकारों के वास्ते लड़ने के लिए प्रेरित किया था।

मालीवाल ने यहां डीसीडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के बाद कहा कि चौथी कक्षा तक उन्हें र्दुव्‍यवहार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। मैं उस समय बहुत छोटी थी। मेरे पिता मुझे मारते थे और मैं खुद को बचाने के लिए पलंग (बेड) के नीचे छिप जाती थी।’

उन्होंने कहा, ‘पलंग के नीचे छिपकर मैं सोचती थी, मैं ऐसे पुरुषों को कैसे सबक सिखाऊंगी जो महिलाओं और बच्चों के साथ र्दुव्‍यवहार करते हैं और मैं महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने में कैसे मदद कर सकती हूं।’

अपनी आपबीती सुनाते हुए मालीवाल ने कहा कि उनके पिता उनकी चोटी पकड़कर उनकी पिटाई करते थे, जिससे खून भी बहने लगता था।

उन्होंने कहा, ‘यह तब तक हुआ जब तक मैं चौथी कक्षा में थी।’ गौरतलब है कि अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य खुशबू सुंदर ने हाल में कहा था कि आठ साल की उम्र में उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment