सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या एक के वार्ड में रखा गया

Last Updated 09 Mar 2023 07:51:52 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए दिल्ली जेल अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या एक के वार्ड में रखा गया है, जहां कैदियों की न्यूनतम संख्या है और कोई गैंगस्टर नहीं है।


दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

‘आप’ के सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज के बयानों के बाद जेल प्रशासन ने यह प्रतिक्रिया जारी की।

भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें ‘विपश्यना’ प्रकोष्ठ देने से इनकार कर दिया गया।

जेल अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया में एक बयान जारी कर कहा, “मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है।”

उन्होंने कहा, “वार्ड में कैदियों की न्यूनतम संख्या है जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल के अंदर उनका आचरण अच्छा रहा है।’’

जेल अधिकारियों के अनुसार, एक अलग प्रकोष्ठ उनके लिए बिना किसी परेशानी के ध्यान करने या ऐसी अन्य गतिविधियों को करने को संभव बनाता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment