केजरीवाल ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि, होली मनाने से रहे दूर

Last Updated 09 Mar 2023 06:24:19 AM IST

इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली का उत्सव नहीं मनाया। अपने दो मंत्रियों के गिरफ्तारी से आहत अरविंद केजरीवाल ने होली के दिन दिल्ली स्थित राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।


केजरीवाल ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि, होली मनाने से रहे दूर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी सरकार के मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मद्देनजर मंगलवार को घोषणा की थी कि वह बुधवार को ध्यान करेंगे और होली नहीं मनाएंगे।

राजघाट पर जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि देश की स्थिति चिंताजनक है, इसलिए वह देश के लिए प्रार्थना करेंगे।

केजरीवाल ने कहा है, "मैं देश के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि होली मनाने के बाद देश के लिए प्रार्थना करने के लिए समय निकालें।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जैन और सिसोदिया के जेल में होने की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि वे बहादुर हैं और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार हैं, लेकिन देश की दयनीय स्थिति उन्हें चिंतित करती है।

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था और मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को इसी वर्ष गिरफ्तार किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment