सिसोदिया का बयान शरारतपूर्ण : सीबीआई
सीबीआई ने अपने एक अधिकारी के आत्महत्या के संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका बयान शरारती और भ्रामक है।
सीबीआई |
सीबीआई ने पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि सिसोदिया का बयान दिल्ली आबकारी नीति मामले में मौजूदा जांच से ध्यान हटाने का प्रयास है।
मनीष सिसोदिया के आरोप पर सीबीआई ने सोमवार को कहा कि उसके उप कानूनी सलाहकार जितेंद्र कुमार दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच से किसी भी तरह से जुड़े ही नहीं थे।
साथ ही एजेंसी ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि अधिकारी ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उन पर उन्हें मामले में ‘फंसाने’ का दबाव था।
सीबीआई ने सिसोदिया के दावों को आड़े हाथों लेते हुए उनके के बयान को शरारती और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि उनके बयान ‘दिल्ली आबकारी नीति मामले में मौजूदा जांच से ध्यान हटाने का प्रयास’ है।
सिसोदिया का आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सीबीआई के एक अधिकारी ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उस पर उन्हें झूठे आबकारी मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया था।
| Tweet |