ईडी के नोटिस से नहीं डरेगी आप: राघव चड्ढा

Last Updated 22 Sep 2021 05:59:25 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को मिले ईडी के नोटिस को लेकर एक बार फिर आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा केजरीवाल के कैडर को समन और नोटिस भेजकर डरा नहीं पाएगी।


आप प्रवक्ता राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

चड्ढा ने ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "इन नोटिसों के समय पर एक नजर डालें। यह ऐसे समय में आया है जब आप उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रही है।"

नोटिस को 'प्रेम पत्र' बताते हुए, प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह केवल आप की ईमानदारी से काम करने की राजनीति के कारण है कि भाजपा डरती है।

उन्होंने कहा, "जब आप ने गुजरात में अपने ही 'गढ़' (क्षेत्र) सूरत में भाजपा को चुनौती दी, तो उन्हें अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ा। इससे पहले उन्हें उत्तराखंड में दो बार अपने मुख्यमंत्री बदलने पड़े। हमें विश्वास है कि आप पंजाब और गोवा में सत्ता में आएगी, यह हमारी कड़ी मेहनत के कारण ही संभव होगा।"

जब से आप ने दिल्ली में सरकार बनाई है, हमें हर आकलन वर्ष में एक समन या नोटिस मिला है। उन्होंने पूछा कि भाजपा पार्टी के कितने नेताओं के साथ कभी ऐसा ही व्यवहार किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने 13 सितंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को पंजाब के पूर्व आप नेता से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया था।

प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "गुप्ता को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी जांच की जा रही है।"

ईडी ने खैरा के खिलाफ दर्ज नशीले पदार्थों की तस्करी और फर्जी पासपोर्ट से जुड़े दो अलग-अलग मामलों का भी संज्ञान लिया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment