दिल्ली वासियों को जल्द मिलेगी 'भारत दर्शन पार्क' में एंट्री

Last Updated 18 Sep 2021 11:46:50 AM IST

दक्षिण दिल्ली नगर निगम दिल्लीवासियों के लिए 'वेस्ट टू वंडर पार्क' की तर्ज पर 'भारत दर्शन पार्क' बना रहा है, जो जल्द ही शुरू होने वाला है। हालांकि दिल्ली में बारिश के चलते इसमें देरी हो रही है। जिसकी वजह से कुछ काम पूरा नहीं हो सका है।


दरअसल देश के 14 राज्यों की 16 कलाकृतियों को दर्शाने के लिए बन रहे भारत दर्शन पार्क में अब 5 कलाकृतियों को भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें 4 धाम और एक बरगद के पेड़ की कलाकृति भी शामिल है।

'भारत दर्शन पार्क' में देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को लोहे के धातुओं से तैयार किया जा रहा है। दरअसल इन कलाकृतियों को पुरानी गाड़ियों के लोहे व कबाड़ से बनाया जा रहा है।

यह पार्क दिल्ली निवासियों को पिछले साल ही मिल जाता, लेकिन कोरोना महामारी के कारण काम रुक गया, वहीं अब जब लगभग सभी काम पूरा हो चुका है तो बारिश के कारण अब पार्क में ग्रीनरी और वॉकिंग ट्रैक का निर्माण थमा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, इस पार्क के लिए दिल्ली वासियों की एंट्री फीस 100 रुपये तक हो सकती है। यानी लोगों को सराय काले खां स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क से डबल देना पड़ सकता है। हालांकि इसपर आखिरी मुहर लगना बाकी है।

इसके अलावा उम्र के अनुसार भी इसकी फीस पर भी विचार किया जा रहा है, वहीं विकेंड्स पर इसकी क्या फीस रखी जाए इसपर पर भी जल्द फैसला हो जाएगा।

दूसरी ओर इस पार्क में लोगों के एक कैंटीन भी बनाई जा रही है, ताकि लोगों को पार्क के अंदर बैठ कर खाने पीने की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

फिलहाल निगमों के अधिकारियों की कोशिश है कि इस पार्क को जल्द से जल्द लोगों के लिए खोला जाए।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment