दिल्ली में सीबीआई कार्यालय में आग लगी

Last Updated 17 Sep 2021 05:00:23 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी के लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर आग लग गई।


(फाइल फोटो)

दमकल के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि विभाग को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की इमारत में दोपहर करीब 1:40 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।

उन्होंने कहा कि कुल आठ दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, दमकलकर्मियों ने दोपहर 2.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग ने मुख्य रूप से बिजली के बोर्ड और फाल्स सीलिंग को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके कारण बेसमेंट क्षेत्र से धुआं निकलता देखा जा सकता था।

इमारत में मौजूद सभी कर्मचारियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, सीबीआई की इमारत और उसके आसपास के लोगों में दहशत फैल गई क्योंकि जोरदार सायरन बजाते हुए दमकल की आठ गाड़ियां आग की लपटों को बुझाने के लिए दौड़ीं।

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी में एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने के ठीक एक दिन बाद यह घटना हुई। आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment