दिल्ली: कोविड-19 से जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के परिजनों को मिले 1 करोड़ रुपये
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा दीपचंद के परिवार को 1 करोड़ रुपये का चैक सौंपा है।
|
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय दीपचंद ऐसे कोरोना योद्धा थे, जिन्होंने दूसरों की जान बचाते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। दिल्ली सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है।
दिवंगत दीप चंद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे थे। दीप चंद दिल्ली के अस्पताल में बने कोविड वार्ड में कार्यरत थे। यहां पर अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने कई लोगों की जान बचाई। वह केवल 48 वर्ष के थे जब वे कोविड-19 के कारण इस दुनिया से चले गए। दीप चंद के परिवार में उनके माता-पिता के साथ-साथ पत्नी और दो बच्चे हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को स्वर्गीय दीप चंद के परिवार से मुलाकात की। सत्येंद्र जैन ने परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि भी भेंट की।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस कठिन समय में हम परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दीप चंद एक ऐसे कोरोना योद्धा थे, जिन्होंने दूसरों को बचाते हुए अपनी जान गंवाई है। इस कठिन समय में दिल्ली सरकार परिवार के साथ खड़ी है।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि स्वर्गीय दीप चंद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे थे। दिल्ली सरकार द्वारा परिवार को 1 करोड़ रुपये का चैक दिया गया है। हम उनके बलिदान के ऋणी हैं। वह एक ऐसे कोरोना योद्धा थे जिन्होंने दूसरों की जान बचाते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया।
Delhi Health Minister Satyendar Jain meets the family of Deep Chand, a healthcare worker who succumbed to #COVID19, and hands over a cheque of Rs 1 crore to them. pic.twitter.com/2V6RaFihWq
— ANI (@ANI) June 5, 2021
कोरोना संक्रमण होने का खतरा फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे अधिक है क्योंकि वे कोरोना मरीजों के करीब रहते हैं। पिछले साल दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह उन सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान कोविड से संक्रमित होने की वजह से हुई है। तब से अब तक कई फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिवारों को दिल्ली सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जा चुकी है।
| Tweet |