मार्च के बाद दिल्ली में सबसे कम कोरोना केस, 24 घंटे में करीब 900 नए मामले

Last Updated 29 May 2021 04:20:46 PM IST

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब मामले दर्ज किए गए हैं, जो मार्च के बाद से सबसे कम एक दिवसीय मामले है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। 23 मार्च को, राष्ट्रीय राजधानी में 1,100 मामले दर्ज किए गए थे।


यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में करीब 900 मामले सामने आए।

ताजा आंकड़ा दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी को धीरे-धीरे अनलॉक करने की घोषणा के एक दिन बाद आया है, जहां महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के मद्देनजर 19 अप्रैल से सख्त लॉकडाउन है।

शुक्रवार को, शहर में 1,141 नए कोरोना मामले आए थे और दैनिक सकारात्मकता दर 2 प्रतिशत से कम थी।

दिल्ली के दैनिक कोविड मामलों और सकारात्मकता दर में पिछले तीन हफ्तों से गिरावट जारी है।

सक्रिय मामले 15,000 से नीचे चले गए हैं और होम आइसोलेशन के तहत कोविड रोगियों की संख्या भी 7,000 से कम हो गई है।

दिल्ली में 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, जबकि उच्चतम दैनिक पॉजिटिविटी रेट 22 अप्रैल को 36 प्रतिशत से अधिक थी।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment