कोरोना के गंभीर लक्षण वाले मरीज ही होंगे भर्ती

Last Updated 29 Apr 2021 09:27:33 AM IST

राजधानी में कोरोना मरीजों के अस्पतालों में दाखिले के लिए नियम तय कर दिए गए हैं। इसके तहत अब अस्पतालों में कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा। सिर्फ गंभीर लक्षण वाले रोगियों को ही अस्पताल भर्ती दे सकेंगे।


कोरोना मरीजों के अस्पतालों में दाखिले के लिए नियम तय

इस बाबत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डा. नूतन मुंडेजा ने तीन स्तरीय दाखिला प्रणाली लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

मरीजों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। इसके तहत बगैर लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को या तो घर में आइसोलेशन में रखा जाएगा या फिर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा सकता है। बुखार जैसे सामान्य लक्षण वाले मरीजों को भी होम आइसोलेशन या फिर कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा।

ऐसे मरीज जिन्हें निमोनिया हो चुका है और ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे है, उन्हें कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया जाएगा। जिन मरीजों का ऑक्सीजन का स्तर 90 से नीचे आ चुका है और सांस संबंधी दिक्कतें शुरू हो गई हैं।

उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा। इनके अलावा अगर कोई एचआईवी या कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित, 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित कोरोना संक्रमित को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा।

राजधानी में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी लगातार बनी हुई है। कुछ अस्पतालों से ऐसी शिकायत भी आई हैं कि उनमें हल्के लक्षण वाले मरीज भर्ती हैं और जरूरतमंद रोगियों को इलाज नहीं मिल रहा है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment