राहत : गंगाराम अस्पताल को मिले 64 ऑक्सीजन सिलेंडर

Last Updated 27 Apr 2021 08:23:56 AM IST

दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल को तीन दिन के इंतजार के बाद सोमवार शाम फिर से भरे गए 64 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


गंगाराम अस्पताल को मिले 64 ऑक्सीजन सिलेंडर

इन ऑक्सीजन सिलेंडरों का इस्तेमाल कोविड-19 के गंभीर मरीजों को लाने-ले जाने में किया जाता है। इससे पहले, अस्पताल सूत्रों ने कहा था कि वे अब भी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए याचना कर रहे हैं।

अस्पताल के एक अधिकारी ने शाम चार बजकर 20 मिनट पर कहा कि अस्पताल को अभी-अभी फिर से भरे गए 64 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं। अस्पताल को पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर 10 टन तरल ऑक्सीजन भी मिली थी। इसने सुबह कहा था कि उसके पास 4,000 घन मीटर ही ऑक्सीजन बची है जो आठ घंटे और चल सकती है। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 104 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं जिनका इस्तेमाल गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 के मरीजों को आपात स्थिति में लाने-ले जाने में किया जाता है और इस समय इस तरह की स्थिति में तेजी बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि ये सभी सिलेंडर आपात स्थिति में भरने के लिए तीन दिन पहले विभिन्न जगहों पर भेजे गए थे। पिछले तीन दिन से हमारे कर्मी वहां जा रहे हैं लेकिन उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली का यह प्रतिष्ठित अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए याचक बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि मरीजों को लाने-ले जाने में बहुत मुश्किल हो रही है और यह जोखिम भरा है। अस्पताल को रोजाना कम से कम 11 हजार घन मीटर तरल ऑक्सीजन की जरूरत होती है और हर दिन यहां 10,000 घन मीटर ऑक्सीजन की खपत होती है। सूत्र ने बताया कि उद्योगपति नवीन जिंदल ने राउरकेला इस्पात संयंत्र से अस्पताल के लिए 10 टन ऑक्सीजन का एक टैंकर भेजा था जो आज पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा। वाहन को सर गंगाराम अस्पताल पहुंचने में 48 घंटे से अधिक का समय लगा।
 

दिल्ली
भाषा नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment