दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर हाईकोर्ट ने जतायी कड़ी आपत्ति

Last Updated 26 Apr 2021 06:53:57 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आम आदमी पार्टी सरकार को इसमें लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि गैस सिलेंडरों का वितरण करना ‘‘आपका काम‘‘ है।


दिल्ली उच्च न्यायालय

बताया जा रहा है कि दिल्ली में कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार लोगों के उपचार के लिये एक लाख रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ऑक्सीजन बेची जा रही है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि ‘‘दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडरों का वितरण एक बड़ा मुद्दा है।‘‘

अदालत ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता की बात का जिक्र किया, जिन्होंने न्यायाधीश को व्यक्तिगत रूप से बताया कि लोग एक लाख रुपये तक में ऑक्सीजन सिलेंडर मांग रहे हैं।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने दिल्ली में विभिन्न अस्पतालों में बढते ऑक्सीजन संकट के मुद्दे पर साढे तीन घंटे तक चली सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण आपकी (दिल्ली सरकार की) जिम्मेदारी है।

आपके पास शक्तियां हैं, उनका इस्तेमाल कीजिये। यदि कोई कालाबाजारी में लिप्त है, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई कीजिये। उन्हें ये काम बंद करना चाहिये। उन्हें हमारे सामने लाइए, हम कार्रवाई करेंगे।‘‘

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment