दिल्ली में एक दिन में कोरोना से 357 मौतें, सक्रिय मरीज 93,080

Last Updated 25 Apr 2021 01:24:13 AM IST

कोरोना विकराल रूप लेती जा रही है। 24 घंटे के दौरान 357 संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 24,103 नए संक्रमित पाए गए। इस दौरान 22,695 लोग स्वस्थ भी हुए।


दिल्ली में एक दिन में कोरोना से 357 मौतें, सक्रिय मरीज 93,080

राजधानी में संक्रमण दर 32.27 फीसद हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 24 घंटे के दौरान आए कुल मामलों के साथ ही अब राजधानी में  संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो चुका है। 10,04,782 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 89,7804 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, वहीं 13,898 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

कम्युलेटिव संक्रमण दर बढ़कर 6.01 फीसद हो चुकी है। राजधानी में एक्टिव केस 93,080 दर्ज किए गए हैं। 24,802 कंटेनमेंट जोन हैं। दिनभर में 74,702 लोगों की कोरोना जांच हुई। विभिन्न कोविड सेंटर में 50,285 लोग उपचाराधीन बताए गए। दिनभर में 35,455 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 20,615 को पहली डोज दी गई, जबकि 14,840 को दूसरी। अब तक राजधानी में 287950 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

उधर, दूसरी ओर अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें आवंटित की गई 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के बजाए 23 अप्रैल को केवल 309 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है।

दिल्ली के कई अन्य बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है। इन सभी अस्पतालों में सैकड़ों कोरोना रोगी भर्ती हैं, जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता है। इन अस्पतालों में जयपुर गोल्डन अस्पताल, सर गंगा राम अस्पताल, बत्रा हॉस्पिटल, सरोज हॉस्पिटल, व गुरु तेग बहादुर जैसे बड़े अस्पताल भी शामिल हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र लिख कर सभी से अपील की है कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है, तो दिल्ली को उपलब्ध कराएं।

दिल्ली में लगातार कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब छतरपुर और बुराड़ी में अस्थायी कोरोना अस्पताल शुरू किए जा रहे हैं। यहां कोरोना रोगियों के उपचार एवं उन्हें ऑक्सीजन प्रदान करने की व्यवस्था भी की जाएगी। हालांकि गंभीर रूप से बीमार कोरोना रोगियों को यहां नहीं रखा जाएगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment