दिल्ली में पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में जिम मालिक, सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज, देखिए वीडियो
दिल्ली के उत्तम नगर में पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद जिम के मालिक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में जिम मालिक, सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज |
उन्होंने बताया कि उत्तम नगर इलाके में एक अप्रैल को पुलिसकर्मी से मारपीट की गयी थी।
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सुशील नामक पुलिसकर्मी से मारपीट कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में एक और पुलिसकर्मी दिखा है जो जिम मालिक को रोकने का प्रयास कर रहा था।
बाबा हरिदास नगर थाने में तैनात सुशील, पेशे से प्रोपर्टी डीलर संजय गुप्ता नामक व्यक्ति के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के तौर पर तैनात थे।
@DCPDwarka @DelhiPolice this video is getting viral - BJP neta rinku Gupta assault a police man in uttam nagar.
— sachin saptak (@sachin_saptak) April 14, 2021
Please clarify if it is a fake or real. If real please seek justice for the police man. If fake put the person behind the bar who created such video. Plz clarify... pic.twitter.com/x66enXmg0j
एक अप्रैल को सुशील और गुप्ता के परिजन अश्विनी के बीच बहस हो गयी जिसके बाद गुप्ता के छोटे भाई रिंकू और उसके सहयोगी काकू ने मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि 2016 और 2018 में संजय गुप्ता ने वसूली के दो मामले दर्ज कराए थे जिसके बाद उसे पीएसओ मुहैया कराया गया था।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस इस तरह के मामले को बहुत गंभीरता से लेती है। रिंकू गुप्ता, अश्विनी और काकू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भेजी गयी है।’’
उन्होंने कहा कि संजय गुप्ता को मुहैया कराए गए पीएसओ को वापस बुला लिया गया है।
| Tweet |