कोरोना : दिल्ली में नई पाबंदियां, धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक समारोहों में जमा होने पर होगी रोक
दिल्ली सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, अकादमिक व सांस्कृतिक समारोहों में लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है।
![]() दिल्ली में नई पाबंदियां |
सभी स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग संस्थान व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को प्रैक्टिकल परीक्षा व प्रोजेक्ट संबंधी कार्य के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। किसी भी स्टेडियम में बड़े खेल कार्यक्रमों में दर्शकों के बैठने की अनुमति नहीं होगी। सिनेमा हॉल, थिएटर मल्टीप्लेक्स में 50 प्रतिशत दर्शक ही होंगे।
बसों और मेट्रों में 50 प्रतिशत ही यात्री बैठेंगे
राजधानी की सभी बसों (डीटीसी व क्लस्टर बसें) के परिचालन की अनुमति होगी, लेकिन सीट की क्षमता से 50 प्रतिशत यात्री ही बैठ सकेंगे। इसी तरह मेट्रो में भी सीटों की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत ही यात्री सवारी कर सकेंगे। सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि बस यात्री पिछले दरवाजे से बस में सवार होंगे व अगले दरवाजे से उतर पाएंगे। राजधानी में होने वाले शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग भाग ले सकेंगे, जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोगों को जाने की अनुमति होगी।
दिल्ली सरकार के नए आदेश के अनुसार राजधानी के सभी स्वीमिंग पूल बंद किए जाएंगे, लेकिन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पूल में जाने की अनुमति होगी। सभी रेस्टोरेंट व बार में सीटों की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही बैठ सकेंगे।
शीर्ष अधिकारियों को छोड़कर शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे
दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों के अधिकारियों व विभागाध्यक्षों व ग्रेड वन अधिकारियों को शत प्रतिशत क्षमता के साथ कार्यालय आने को कहा है, लेकिन शीर्ष अधिकारियों को छोड़कर शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे व शेष 50 प्रतिशत को वर्क फ्रॉम करने की अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जेल, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, इमरजेंसी सेवाएं, जिला प्रशासन, पे व अकाउंट, बिजली, पानी, सफाई विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी पूरी क्षमता से काम करेंगे।
दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि प्राइवेट संस्थानों व कार्यालयों में कर्मचारियों के ऑफिस के समय को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाए, ताकि अलग-अलग समय में कर्मचारी आ सकें और कार्यालय में एक साथ भीड़ जमा न हो। प्राइवेट संस्थान व कार्यालय अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम की अनुमति दे सकते हैं।
महाराष्ट्र से हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना का RT-PCR टेस्ट निगेटिव होना आवश्यक
दिल्ली में महाराष्ट्र से हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना आवश्यक है, साथ ही यह टेस्ट रिपोर्ट 82 घंटे के भीतर कराई गई हो। राजधानी में कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य क्षेत्रों में गतिविधि जारी रहेगी। दिल्ली की सीमा के अंदर या सीमा के बाहर लोगों व सामान के आने-जाने में कोई पाबंदी नहीं होगी। इसके लिए कोई विशेष अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी जो भी गाइड लाइन जारी की है, वह भी राजधानी में लागू रहेगी।
भारत में सबसे पहले लगे 10 करोड़ टीके
देश में 10 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाए जाने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ खुराक दी हैं, जो विश्व का सबसे तेज टीकाकरण अभियान है। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को इस कार्य में 102 दिन लग गए। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर दी जा रही टीके की खुराक के मामले में भारत शीर्ष पर बना हुआ है। देश में प्रतिदिन औसतन 38,93,288 टीके लगाए जा रहे हैं।
| Tweet![]() |