नड्डा ने किया एम्स का दौरा, टीकाकरण करा रहे लोगों से किया संवाद

Last Updated 26 Mar 2021 12:30:26 AM IST

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और वहां टीका लगवाने पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों और अन्य पात्र लोगों से संवाद भी किया।


भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (फाईल फोटो)

जे पी नड्डा का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस आग्रह के मद्देनजर हुआ है जो उन्होंने बुधवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों से किया था। प्रधानमंत्री ने उनसे अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों का दौरा करने और वस्तुस्थिति की समीक्षा करने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा था।      

एम्स का दौरान करने के बाद नड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने कोविड-19 महामारी का प्रभावी मुकाबला किया।      

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि जिन देशों के पास मजबूत स्वास्थ्य ढांचा था वे भी इस महामारी के दौरान असहाय हो गए थे। भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों और समाज को साथ लेकर महामारी का प्रभावी तरीके से सामना किया और दुनिया के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया।’’      

ज्ञात हो कि नड्डा ने गत नौ मार्च को दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment